Deniz Baysal Photos: ग्लैमर के मामले में सभी को पीछे छोड़ती हैं ये टर्किश एक्ट्रेस, लाखों लोग खूबसूरती के दीवाने
Turkish Actress Deniz Baysal Photos: कई ऐसी टर्किश अभिनेत्रियों हैं, जो अपनी खूबसूरती को लेकर पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं.
उन्हीं में एक नाम है ‘डेनिज बेसल’ (Deniz Baysal) का जो काफी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं.
डेनिज बेसल ने साल 2011 में टीवी सीरीज ‘बिटमेयन अर्की’ (Bitmeyen arki) के ज़रिए अपने करियर की शरुआत की थी. इस सीरीज में ये एक सपोर्टिंग रोल में नज़र आई थीं.
वहीं इसी साल उन्हें सीरीज ‘डेरिन सुलार’ (Derin Sular) में लीड रोल में देखा गया, जिसमें उन्होंने ‘निसान’ (Nisan) का किरदार निभाया था.
लीड एक्ट्रेस के तौर पर इस सीरीज में नज़र आने के बाद उन्होंने कई पॉपुलर ड्रामे और फिल्मों में भी काम किया और काफी पॉपुलर हुईं.
साल 2021 में ‘डेनिज बेसल’ (Deniz) Baysal) ‘द शैडो टीम’ (The Shadow Team) ड्रामे में नज़र आई, जिसमें उन्होंन टर्किश फोर्स की स्पेशल एजेंट ‘ज़हरा’ (Zehra) का किरदार निभाया. और उनका ये रोल दर्शकों को काफी पसंद आया.
इन सबके अलावा डेनिज अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं. उनका अंदाज़ काफी ग्लैमरस हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर ही ‘डेनिज बेसल’ (Deniz) Baysal) अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें उनका लुक काफी कातिलाना होता है और लाखों लोग उनके इस अंदाज़ को पसंद करते हैं.