Ayca Aysin Turan Photos: इस टर्किश एक्ट्रेस की नशीली आंखों पर फिदा हैं लोग, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे इनके कायल
Turkish Actress Ayca AysinTuran Pics: आयशा ऐयसिन तुरान (Ayca AYsin Turan) टर्की की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.
वैसे तो अब तक इन्होंने कई टर्किश ड्रामों में काम किया है, लेकिन साल 2018 में आई नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज हाकन: मुहाफ़िज़ (Hakan: Muhafız) से इन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
इस सीरीज में इन्होंने लेयला (Leyla) का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था.
एक्टिंग के अलावा आयशा ऐयसिन तुरान (Ayca AYsin Turan) अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं. वहीं इनकी गहरी नीली आंखे भी लोगों को काफी पसंद आती हैं.
आयशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां ये अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं.
इंस्टग्राम पर इन्हें 5.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जो इनकी इन खूबसूरत तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं.
वहीं अगर बात करें इनकी पर्सलन लाइफ की तो इसे वो प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं और इस बारे में ज्यादा बातें नहीं करती हैं.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टर्किश एक्टर ‘अरास आयदीन’ (Aras Aydin) के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.
वहीं अरास से पहले टर्किश बिजनेसमैन ‘एमिट ओरुक’ (Umit Oruc) के साथ भी आयशा ऐयसिन तुरान (Ayca AYsin Turan) के रिश्ते रहे हैं.