कोलकाता में शानदार बंगला, लग्ज़री कार, सिनेमा से राजनीति में आई नुसरत जहां की कुल संपत्ति आपको कर देगी हैरान
सिनेमा और राजनीति का रिश्ता नया नहीं है. फिल्मी दुनिया के कई चमकदार चेहरों ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई और सफलता हासिल की. टीएमसी सांसद नुसरत जहां भी उन्हीं अभिनेत्रियों से हैं जो सिनेमा के साथ लोगों के कल्याण के लिए राजनीति में आईं. नुसरत जहां बंगाल की काफी फेमस अभिनेत्री रही हैं. और अब वो बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद हैं. आईए आपको बताते हैं कि नुसरत जहां कितनी संपत्ति का मालकिन हैं
नुसरत जहां ने 2011 में फेयर वन मिस कोलकाता का ताज पहना और इसके बाद उन्होंने बंगाली सिनेमा में कदम रखा. नुसरत को बतौर अभिनेत्री लोगों ने खूब प्यार किया. नेशनल मीडिया में वो उस वक्त चर्चा में आईं जब 2019 में उन्हें टीएमसी से लोकसभा का टिकट मिला. नुसरत ने बशीरहाट से जीत दर्ज की.
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल एफिडेविट के मुताबिक नुसरत जहां के पास 2.90 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनके पास 29.88 चल संपत्ति हैं, जिनमें पांच लाख कैश और 29.88 लाख रुपए बैंक में जमा बताया गया. इसके अलावा उनके पास 1 लाख रुपए के बॉन्ड, और ढाई लाख रुपए का एक बीमा है. इसके अलावा वो 5 लाख रुपए व्यवसायिक फीस लेतीं हैं.
चल संपत्ति के तौर पर उन्होंने खुलासा किया कि उनके पास 450 ग्राम सोना और करीब 12 लाख रुपए की हीरे की ज्वैलरी है. नुसरत के पास दो लग्जरी कार हैं, जिनमें एक कार उन्होंने 2016 में खरीदी थी. इनमें एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एक फोर्ड इंडीवर कार शामिल हैं.
नुसरत जहां के पास कोलकाता में एक बंगला भी है. नुसरत ने ये बंगला 2016-17 में खरीदा था. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए हैं.
पिछले दिनों नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से रिश्ते को लेकर चर्चा में रही थी. नुसरत ने उनके साथ रिश्ता खत्म करने की बात कहकर सबको चौंका दिया था उन्होने कहा कि उनकी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी इसलिए भारत में ये वैध नहीं है.