बॉलीवुड के वो पिता जिन्होंने सौतेले होने के बावजूद निभाया दिल का रिश्ता, बच्चों के साथ शेयर करते हैं स्पेशल बॉन्डिंग
सौतेला शब्द सुनकर ही मन में किसी ऐसे इंसान का ख्याल जो बुरा है. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हैं. सौतेले होने का मतलब ये नहीं कि वो हमेशा बुरे ही है. या अपने रिश्ते को सही से निभा नहीं सकते. बॉलीवुड हो या हमारे सेलिब्रिटीज ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने ये साबित कर दिया कि वो सौतेले रिश्ते भी बेहतर तरीके से निभा सकते हैं. सौतेला होने के बावजूद उन्होंने दिल का दिल का रिश्ता बनाया और एक-दूसरे के साथ इतनी प्यारी बॉन्डिंग शेयर करते हैं कि असली रिश्ते भी फीके लगे.
अनुपम खेर और सौतेले बेटे सिकंदर खेर किरण खेर की पहली शादी मुंबई के बिजनेसमैन गौतम बैरी से हुई थी. शादी के पांच साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया और अनुपम खेर से शादी कर ली. उस वक्त उनके सिकंदर की उम्र सिर्फ चार साल की थी. अनुपम ने किरण के साथ सिकंदर को भी अपनाया, अपना सरनेम दिया और उन्हें एक पिता की तरह प्यार दिया. सौतेला रिश्ता होने बावजूद दोनों के बीच जबर्दस्त अंडरस्टेंडिंग देखने को मिलती. सिकंदर कहते हैं कि उनके लिए उनके दोनों पिता एक जैसे हैं.
शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी ने पंकज कपूर को तलाक देकर राजेश खट्टर से दूसरी शादी की. जिनसे उनका बेटा ईशान खट्टर है. शाहिद और ईशान सौतेले भाई हैं लेकिन दोनों बीच अच्छा रिश्ता है. शाहिद की शादी में भी राजेश खट्टर एक पिता की तरह हाथ बंटाते दिखे थे. परिवार के बीच प्यार देखा जा सकता है. नीलिमा ने भले ही राजेश खट्टर को भी तलाक दे दिया हो लेकिन दिल का रिश्ता किसी का खत्म नहीं हुआ है
अनिल कुंबले की सौतेली बेटी आरुणि अनिल कुंबले ने जब चेतना रामातीर्थ से शादी की तो उनके साथ आरुणि को भी गोद ले लिया. आरुणि को पाने के लिए उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई तक लड़नी पड़ी. चेतना ने आरुणि की कस्टडी के लिए पहले पति पर केस किया. इस दौरान अनिल ने उनका पूरा साथ दिया. कोर्ट ने अनिल के इस व्यवहार की काफी तारीफ की थी. आरुणि भी अपने नाम के साथ कुंबले सरनेम यूज करती हैं
इमरान खान के पिता राजेन्द्रनाथ जुत्शी फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर खान के बेस्ट फ्रेंड बने राजेन्द्रनाथ जुत्शी असल जिन्दगी में उनके बहनोई है. उन्होंने आमिर की कज़िन नुजहत खान से शादी की है. बॉलीवुड एक्टर इमरान खान उनके सौतेले बेटे हैं. राज और इमरान भी एक दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
शिखर धवन की सौतेली बेटियां रिया और आलिया एंग्लो इंडियन ब्यूटी आयशा से शादी करने के बाद शिखर ने उनकी दो बेटियों रिया और आलिया को अपनाया. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. उन्होंने 2009 में ही चुपचाप सगाई कर ली थी, जिसके बाद 2012 में शादी रचाई. शिखर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शानदार फैमिली गोल्स सेट करते हैं. अपनी बेटियों को लेकर शिखर का कहना है कि जो चीज़ कुदरत से होती है वो अचानक ही आपकी जिन्दगी में डाल दी जाती हैं, मेरी किस्मत में दो बेटियां थी तो वो एकदम से आ गईं. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं