Sonam Kapoor Rejected Films: इन फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं सोनम कपूर, लिस्ट में बाहुबली का भी है नाम
Sonam Kapoor Rejected Films: सोनम कपूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी प्रेंग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं. गौरतललब है कि, साल 2018 में इन्होंने जाने माने बिजनेसमैन आनंद अहूजा से शादी की थी. वहीं शादी के बाद से सोनम फिल्मों में कुछ खास एक्टिव नहीं देखी जा रही हैं.
हालांकि उन्होंने साल 2007 में ‘सावरिया’ से अपनी करियर की शुरूआत करने के बाद कई सारी हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन वहीं कई ऐसी सुपरहिट फिल्में भी रहीं जिसे उन्होंने लात मार दिया, और उसमें काम करने से साफ इंकार कर दिया. आज हम आपको सोनम की उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं.
लिस्ट में पहला नाम है साल 2008 में आई शाहरूख-अनुष्का की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (Rab Ne Bana Di Jodi) का. बता दें, इस फिल्म में काम करने का ऑफर पहले सोनम कपूर को मिला था. हालांकि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
दूसरी फिल्म है काइट्स (Kites). बता दें इस फिल्म में भी काम करने से सोनम मना कर चुकी हैं. ऋतिक रोशन की यह फिल्म साल 2010 में रिलीज़ हुई थी.
साल 2013 में आई फिल्म राम-लीला (Ram leela) में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नज़र आए थे. हालांकि दीपिका से पहले मेकर्स ने सोनम कपूर को इसके लिए अप्रोच किया था. लेकिन इस फिल्म को भी सोनम ने ना कह दिया था.
लिस्ट में आखिरी औऱ सबसे बड़ा नाम है प्रभास की साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म बाहुबली (Bahubali) का. इस फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अवंतिका के किरदार में नज़र आईं थीं. हालांकि आपको बता दें, इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद सोनम कपूर की थीं. लेकिन उन्होंने इस फिल्म में भी काम करने के ऑफर को मना कर दिया था.