क्या शादी करने वाली हैं Selena Gomez? एक्ट्रेस की वेडिंग गाउन में फोटोज हुईं वायरल
अपने को स्टार्स के साथ वेडिंग गाउन में आते हुए सेलेना गोमेज बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सेलेना ने सीरीज के सेट से खुद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा 'रेग्यूलर डे एट वर्क.'
सेलेना फ्लोरल Veil के साथ एक ड्रीमी लेस गाउन में काफी खूबसूरत ब्राइड लग रही थीं.
स्लीवलेस गाउन के साथ सेलेना ने मैचिंग ग्लव्स पहने थे और बालों का बन बनाया हुआ था. उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.
सेलेना वेब सीरीज़ 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' के सेट पर आर्कोनिया बिल्डिंग से बाहर भागते हुए और अपने को स्टार्स स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट के साथ एक कैब में जाते हुए नजर आई थीं.
बाद में सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग गाउन पहने सेट पर चिल करने की तस्वीरें भी शेयर की.
इस तस्वीर में उनकी टीम के लोग भी एक्ट्रेस के साथ चिल करते नजर आ रहे हैं.
मार्टिन शॉर्ट के साथ भी सेलिना ने वेडिंग गान में तस्वीर क्लिक कराई.
सेलेना ने सेट पर अपने को स्टार स्टीव मार्टिन के साथ भी तस्वीर क्लिक कराई.