Radhika Merchant Photos: मेहंदी सेरेमनी में अंबानी की छोटी बहू ने पहना हीरो का रानी हार, लहंगा भी है बेहद खास
इस बार नीता-मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के सिर पर सेहरा सजने वाला है. हर किसी की नजर एक बार फिर से अंबानी फैमिली में होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग पर थमी हुई हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
राधिका मर्चेंट की सगाई से पहले हुई मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में हर किसी की नजरें राधिका के लुक पर थम रही हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
इस तस्वीर में दुल्हनिया राधिका अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती दिखाई दे रही हैं. तो वहीं राधिका की खूबसूरती से किसी की भी नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
इस सेरेमनी के लिए राधिका ने अबू जानी संदीप खोसला का फ्यूशिया पिंक कलर का फ्लोरल एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा पहना था. उन्होंने अपने लुक को पोल्की चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग-टीका और एक लंबे हार के साथ सजाया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
राधिका काफी खूबसूरत लग रही थीं, क्योंकि उन्होंने अपने लुक को डेवी मेकअप और आर्टिफिशियल फूलों से सजी लंबी चोटी से पूरा किया था. इसके साथ ही हर कोई उनके हीरों के रानी हार की भी चर्चा कर रहा है. (फोटो- इंस्टाग्राम)
फिलहाल दोनों कब तक शादी करेंगे इसकी सूचना अभी तक पब्लिक नहीं की गई है. कपल काफी लंबे वक्त से साथ है और अंबानी परिवार के हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट को अक्सर देखा जाता रहा है. हर किसी को अनंत और राधिका की जोड़ी काफी पसंद है. (फोटो- इंस्टाग्राम)
अनंत अंबानी की बेहद करीबी दोस्त रही हैं. वह मुकेश अंबानी के दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर दोनों की सगाई की खबरें सामने आती रहती थीं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
अरंगेत्रम समारोह में राधिका के परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन वीडियोज में राधिका को डांस के लिए खूब तारीफें मिली थीं. वहीं अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका की Brown University से पूरी की है और जियो के Reliance Retail Ventures में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)