Priyanka Chopra And Citadel Wrap: लंदन में शूटिंग के दिनों को याद कर लिखा पोस्ट, काफी मुश्किल भरा रहा पूरा साल, चोटिल भी हुई थी देसी गर्ल
Priyanka Chopra And Citadel Wrap: प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियली अपनी हॉलीवुड वेब सिरीज सिटाडेल (Citadel) की शूटिंग खत्म कर ली है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी. एक्ट्रेस ने अपने इस प्रोजेक्ट को कोविड महामारी के दौरान का सबसे इंटेंस काम बताया है. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इस दौरान कुछ BTS तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) और फिल्म के क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं.
आप इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगा सकते है कि प्रियंका ने इस सिटाडेल के लिए कितना इंटेंस काम किया है.
शूटिंग के दौरान अपने पेट्स को सेट पर लाना हो या फिर लंदन की सर्द रातों में शूट करना हों. वाकई प्रियंका ने इस प्रोजेक्ट के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसी लिए उन्होंने अपने इंस्टा कैप्शन पर 'Worth It'लिखा है.
जो तस्वीरें प्रियंका ने शेयर की हैं, उसमें रिचर्ड मैडेन (Richard Madden), एशले कमिंग्स (Ashkeigh Cummings) और राइटर जॉश एप्पलबॉम (Josh Applebaum) के अलावा भी कई क्रू मेंबर्स मौजूद हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. इसमें वो रिचर्ड मैडन और पेड्रो लिएंड्रो के साथ नजर आएंगी. उनकी हालिया शेयर की गई तस्वीरों में एक चोट वाली तस्वीर भी है, ये तब की है जब एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान घायल हो गई थी.
प्रियंका ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ''ये Catadel का रैप अप है.. मुश्किल हालातों में पूरे साल मुश्किल भरा काम. ये सब कुछ इन शानदार लोगों की वजह से पॉसिबल हो मुमकिन हो पाया. कुछ को आप यहां देख सकते है और कुछ को नहीं...ये बहुत मुश्किल था...लेकिन जब आप सब देखेंगे...सब वसूल हो जाएगा.''
बेवॉच एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से अपनी आने वाली वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग कर रही थीं. इस सीरीज की शूटिंग के कारण प्रियंका चोपड़ा को अधिकतर समय पति निक जोनस से दूर लंदन में गुजारना पड़ा. वो निक को मिस भी करती थी और उनके लिए पोस्ट भी करती रहती थी.