एक साल का हुआ Neha Dhupia का बेटा गुरिक, इन खास तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा एक प्यारा नोट
Neha Dhupia Son Guriq First Birthday: नेहा धूपिया पर्दे पर जितनी बखूबी से अपने किरदार को निभाती हैं, असल जिंदगी में वो उतनी ही अच्छी एक फैमिली वुमन भी हैं.
साल 2018 में उन्होंने अभिनेता अंगद बेदी (Angad Bedi) से शादी रचाई, जिसके बाद वो एक बेटी की मां बनीं.
3 अक्टूबर 2021 को नेहा दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम गुरिक (Gurik) है.
आज गुरिक एक साल का हो चुका है और उसके पहले जन्मदिन पर नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें अपने बेटे के साथ खास पलों को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.
इन फोटोज के साथ नेहा ने एक प्यार सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “पहला जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे. तुमने अपनी मां को प्यार करना सिखाया है. मेरा दिल जो भरा हुआ वो आज और हमेशा तुम्हारा है.”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा की इस पोस्ट के बाद वो गुरिक को किस करेंगी, उसे परेशान करेंगी और इस दौरान वो उसकी प्यारी हंसी सुनेंगी.
बेटे गुरिक के नाम नेहा का ये पोस्ट सच में दिल छू लेने वाला है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
बरहाल, नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी इस तरह की चीजें शेयर करती रहती हैं.