Alia Bhatt Baby Shower: आलिया भट्ट की गोदभराई के लिए बेहद सजी-धजी नज़र आईं नीतू कपूर और रिद्धिमा, देखें तस्वीरें
Neetu Kapoor Riddhima For Alia Bhatt Baby Shower: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) एक साथ मुंबई में स्पॉट हुईं.
इस दौरान दोनों ही मां-बेटी बेहद ही सजी-धझी नज़र आईं और काफी खूबसूरत लगीं.
आज यानी बुधवार को मुंबई में आलिया भट्ट की गोदभराई का फंक्शन आयोजित हुआ और नीतू कपूर-रिद्धिमा उसी में पहुंचीं.
नीतू कपूर और रिद्धिमा दोनों बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में दिखीं और आलिया की गोदभराई के लिए दोनों काफी खुश नज़र आईं.
रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी गोदभराई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
पहली तस्वीर में रिद्धिमा भाई रणबीर कपूर के साथ नज़र आईं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “होने वाला पापा.”
रणबीर के अलावा रिद्धिमा ने भाभी आलिया के साथ भी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया, “होने वाली मम्मी.”
साथ ही रिद्धिमा द्वारा शेयर की गई एक और तस्वीर में करिश्मा कपूर और नताशा नंदा भी दिखीं.