शादी के 4 महीने बाद जुड़वा बच्चों की मां बनी Nayanthara, Vignesh ने तस्वीरें शेयर कर दी खुशखबरी
Nayanthara And Vignesh Shivan Became Parents: साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और डायेरक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) इसी साल जून के महीने में शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी के 4 महीने बाद ये कपल जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं, जिसकी जानकारी विग्नेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है.
दोनों ने चेन्नई में बेहद ही शानदार तरीके से शादी रचाई थी, जिसके बाद से दोनों लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. वहीं अब दोनों की जिंदगी में एक बड़ी खुशी ने दस्तक दी है.
विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो दोनों अपने बच्चों के पैरों को चूमते हुए नज़र आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन में लिखा, “नयन और मैं अम्मा और अप्पा बने हैं. हमें दो जुड़वा बेटे का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.”
विग्नेश ने आगे लिखा, “हमारी दुआएं और हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद दोनों को मिलाकर हमें दो जुड़वा बच्चे हुए हैं. आप सबकी दुआएं चाहिए”
अपने इस पोस्ट में विग्नेश ने अपने दोनों बटों के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘उईर’ (Uyir) और ‘उलगाम’ (Ulgam) रखा है.
बहरहाल, इस पोस्ट के सामने आने के बाद नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश (Vignesh Shivan) चर्चाओं में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.