Ayeza Khan बनीं पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पाकिस्तानी सेलिब्रिटी, दो बच्चों की मां दिखती हैं चांद सी हसीन
आयजा खान पाकिस्तानी की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस दीवाने रहते हैं. एक्ट्रेस अपनी नायाब एक्टिंग ही नहीं चांद सी खूबसूरती के लिए भी छाई रहती हैं. यूं तो पाकिस्तान में और कई हसीनाएं हैं, लेकिन एक मामले में आयजा खान ने बाकी सभी को मात दे दिया है.
आयजा को इंस्टाग्राम पर इतने लोग फॉलो करते हैं कि यह पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी बन चुकी हैं.
आयजा ने फैन फॉलोइंग के मामले में पाकिस्तान के टॉप सेलेब्स माहिरा खान, सबा कमर , फवाद खान जैसे सितारों को भी मात दे दी है.
आजया खान के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, माहिरा खान को 9.4 मिलियन, सबा कमर को 5.4 और फवाद खान को 1.4 मिलियन लोग ही फॉलो करते हैं.
आयजा 18 सालों से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं और कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्हें 'मेरे पास तुम हो' में महविश की भूमिका के लिए काफी सराहा गया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयजा ने दानिश तैमूर से निकाह किया है.
आयजा खान के ग्लैमर को देख इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मां हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं आयजा खान. कभी वह अपना बॉस लेडी लुक दिखाती हैं तो कभी ब्राइडल फोटोशूट की झलक शेयर करती हैं.