दुनिया के सबसे महंगे एक कप में चाय पीकर दिन की शुरुआत करती हैं Nita Ambani, खाकीमत जान लगेगा झटका
नीता अंबानी सिर्फ मुकेश अंबानी की पत्नी ही नहीं बल्कि एक सक्सेफुल बिजनेसवुमन भी हैं. यही वजह है कि वो एक लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीना पसंद करती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी के दिन की शुरुआत 3 लाख की कीमत वाले कप में चाय पीकर होती है. दरअसल उनका ये कप जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड के ‘नॉरिटेक कप’ का है.
बात करें इस कप की खासियत की तो ये है चीनी मिट्टी से बना हुआ है और इसपर सोना और प्लेटिनम से डिजाइन बनाया गया है. इस पूरे टी सेट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है.
बता दें कि नीता अंबानी 58 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
नीता अंबानी 3 लाख के कप के साथ दुनिया की सबसे महंगी साड़ी की भी मालकिन हैं. उनकी एक साड़ी की कीमत 40 लाख रुपए है.
बताते चलें कि नीता अंबानी अपनी फैमिली के साथ मुंबई के अलाशीन घर में रहती हैं. जिसका नाम एंटीलिया है. इस घर की कीमत 15,000 करोड़ रुपए की बताई जाती है.