Antilia Inside Pics: मुकेश अंबानी के घर Antilia की इनसाइड तस्वीरें, 1500 करोड़ के आलीशान महल में ठाट-बाट से रहती है अंबानी फैमिली
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का लग्जरी सुविधाओं से लैस घर एंटीलिया साउथ मुंबई में हैं.
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का ये महलनुमा घर 'एंटीलिया' को बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी बताई जाती है. अंबानी परिवार के घर एंटीलिया की कीमत जानकर तो आपके होश ही फाख्ता हो जाएंगे. AD के मुताबिक, अंबानी परिवार के घर एंटीलिया की कीमत 2 बिलियन डॉलर है भारतीय कंरेंसी के मुताबिक ये 1500 करोड़ रुपये होता है.
27 फ्लोर वाले अंबानी फैमिली के महलनुमा आलीशान घर एंटीलिया में 6 फ्लोर पार्किंग के लिए बनाए गए हैं. यहां 168 कारें पार्क हो सकती हैं.
एंटीलिया सिर्फ अपने अनकन्वेंशनल लेआउट और ग्रैंड स्केल के लिए ही ध्यान आकर्षित नहीं करता है. जो चीज़ अंबानीज हाउस को स्पेशल और यूनिक बनाती हैं वो इसके इम्प्रेसिव स्पेशल फीचर हैं. एंटीलिया रिक्टर पैमाने पर आठ तीव्रता तक के भूकंपों को झेल सकता है. एंटीलिया में तीन हेलीपैड, एक थिएटर जिसमें 80 मेहमानों के लिए जगह, एक स्पा, एक बॉलरूम और टैरेस गार्डन भी है.
एंटीलिया के भीतर कई मंजिलों के बीच एक कॉजी मीटिंग एरिया है. यहां डार्क वूडन फ्लोर के साथ हैवी वूवन रग्स और वॉर्म लाइन और ग्लास पैनलिंग के साथ एक घुमावदार सीढ़ी, टेराकोटा टोन में आलीशान सोफे और मूडी पेंटिंग इसे काफी अटैक्टिव बनाती हैं.
ईशा अंबानी अब पति आनंद पीरामल के साथ वर्ली में रहती हैं. फिर भी वह रेग्यूलर एंटीलिया जाती हैं, और अक्सर स्पेशल मौकों पर उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते देखा जा सकता है. ईशा का रूम भी बेहद लग्जरी सुविधाओं से लैस है.
अंबानी फैमिली अक्सर फैमिली फंक्शन एंटीलिया में ही होस्ट करती है. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एंटीलिया अंदर से कितना लैविश और बड़ा है.
अंबानी फैमिली ने अपने घर एंटिलिया को बेहद खूबसूरती से सजाया है. यहां की डेकोर देखकर आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.
मुकेश और नीता अंबानी के सपनों के इस महल का हर एक कोना बेहद लैविश है. जहां देखों वहां भव्यता की झलक मिलती है.
नीता अंबानी अक्सर अपने बेहद खूबसूरत घर की झलक अपनी फोटोज से देती रहती हैं.
एंटीलिया में भगवान का मंदिर भी बेहद खूबसूरत और आलिशान बनाया गया है. यहां अक्सर अंबानी फैमिली पूजा करने के लिए आती है.
नीता और मुकेश अंबानी के आलीशान महल में कई जगहों पर बड़े-बड़े ग्लास भी लगाए गए हैं.
नीता अंबानी अपने घर में अक्सर फोटो शूट कराती रहती हैं.
नीता और मुकेश अंबानी अपने बेटा-बूह और पोता-पोती के साथ इस घर में रहते हैं.