वायरल हो रहा किम कार्दशियन का अनोखा अंदाज, चेहरा दिखाए बिना ही दिखाया अतरंगी लुक
अमेरिकन एक्ट्रेस किम कार्दशियन एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. उनका ये अतरंगी आउटफिट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल वो फिफ्थ अकादमी गाला अवार्ड्स में पहुंचीं जहां उनके इस आउटफिट में सबका ध्यान खींचा.
इस इवेंट में उनका ये आउटफिट काफी अटपटा से लग रहा है. हसीना ने बेज कलर का बॉडी हगिंग गाउन कैरी किया है. लेकिन इस आउटफिट में उन्होंने बेज कलर के मास्क से अपना पूरा चेहरा ढक कर रखा था.
हसीना ने हैवी डिजाइनर नेकपीस और अपनी एमरल्ड अंगूठियों से ये लुक कंप्लीट किया. लेकिन फिर भी सभी का ध्यान इस नकाब पर आ कर ही अटक रहा जिसे हसीना ने अपने इस गाउन के साथ पेयर किया है.
वैरायटी को इंटरव्यू देते हुए किम कार्दशियन ने बताया कि उन्होंने ये मास्क लास्ट मोमेंट में एड किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि रेड कार्पेट के लिए वो पूरी तरह से तैयार हो चुकी थीं. लेकिन उन्होंने स्कीम्स एस्थेटिक के लिए ऐसा लुक अपनाया.
किम कार्दशियन अक्सर ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. फैंस को उनका ऐसा लुक पसंद भी आता है. लेकिन हसीना की इन वायरल तस्वीरों ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है और सभी उनके इन फोटोज पर अपनी राय शेयर कर रहे हैं.
हालांकि कई फैशन क्रिटिक्स ने उनके इस लुक की सराहना भी की है. अब इंटरनेट पर कई दिनों तक लोग किम कार्दशियन के इस लुक के बारे में चर्चा करने वाले हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने इस नए एक्सपेरिमेंट से पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली.