तलाक के बाद सानिया मिर्जा को कितने करोड़ देंगे पति शोएब मलिक? पहली पत्नी को मिले थे 150 मिलियन
दअरसल पिछले काफी वक्त से ये खबरें सामने आ रही थी कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादीशुदा जिंदगी में कुछ गड़बड़ चल रही है और दोनों तलाक लेने वाले हैं.
वहीं इन खबरों पर मुहर तब लगी, जब कुछ दिनों पहले शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है. इसके बाद से सभी के मन में ये सवाल उठने लगा कि आखिर अब शोएब सानिया को कितनी एलिमनी देंगे.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से पहले आएशा से शादी की थी. लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों का तलाक हो गया और तलाक के बाद शोएब ने उन्हें एलिमनी के रूप में 150 मिलियन गुजरा भत्ता दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शोएब मलिक 230 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सानिया को मिलने वाली रकम पहले वाइफ को दी गई राशि से तो बड़ी ही होगी. लेकिन ये कितनी होगी इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.
बता दें कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब मलिक संग निकाह किया था. दोनों एक बच्चे के पेरेंट्स भी बने. लेकिन अब ये कपल तलाक लेकर अलग हो चुका है.
शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. जहां वो हर दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.