हार्दिक पांड्या ने पहली बार पोस्ट की माहिका शर्मा संग तस्वीरें, एक्ट्रेस ने हाथ थाम दिए पोज
हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. नताशा स्टेनकोविक संग तलाक के बाद उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन अब फाइनली उन्होंने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है.
इंडियन क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस माहिका शर्मा की डेटिंग की खबरों ने रफ्तार पकड़ी थी. अब क्रिकेटर ने अपनी लेडी लव की साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.
क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर माहिका शर्मा संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटो में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामकर एक रोमांटिक पिक्चर क्लिक की है.
तीसरी फोटो में हसीना ने अपने बॉयफ्रेंड के हाथों में हाथ डालकर पोज दिया है. दोनों की इन तस्वीरों को फैंस भी बहुत प्यार दे रहे हैं. इस पोस्ट पर अभी लाइक्स और कॉमेंट्स का सिलसिला जारी है.
इसके पहले देखा गया था कि हार्दिक पांड्या ने अपना जन्मदिन भी माहिका शर्मा के साथ सेलिब्रेट किया था. कपल ने अपने वेकेशन की तस्वीरें को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में शेयर करते हुए अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. हालांकि ये पहली बार है जब हार्दिक ने माहिका संग अपनी फोटोज पोस्ट पर शेयर की हैं.
गर्लफ्रेंड के अलावा क्रिकेटर ने अपने बेटे अगस्त्य पांड्या की भी तस्वीरें शेयर की हैं. बाप–बेटे की इस जोड़ी ने अपने क्यूटनेस से पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली है.
हार्दिक पांड्या की इन वायरल तस्वीरों को ऑडियंस बहुत प्यार दे रहे हैं. उनके लेटेस्ट पोस्ट के बाद माहिका शर्मा संग उनके रिश्ते को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. पिक्चर्स शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'ब्लेस्ड'. इन वायरल तस्वीरों में गर्लफ्रेंड के साथ हार्दिक पांड्या की बॉन्डिंग का भी अंदाजा लगाया जा सकता है.