Aamrapali Dubey Transformation: पहले से कितना बदल गई हैं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हो जाएंगे हैरान!
Aamrapali Dubey Then And Now: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने मेहनत और एक्टिंग स्किल से इस इंडस्ट्री में जो नाम कमाया है वहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं है. आज वो भोजपुरी सिनेमा की टॉप की कलाकारों में गिनी जाती हैं.देखिए आम्रपाली पहले से अब तक कितना बदल चुकी हैं.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि भोजपुरी फिल्मों में काम करने से पहले आम्रपाली दुबे हिन्दी टीवी सीरियल से डेब्यू किया था. साल 2008 में वो 'सात फेरे-सलोनी का सफर' में दिखाई दे चुकी थीं.
इस सीरियल के बाद आम्रपाली दुबे 'रहना है पलकों की छांव में' सीरियल में दिखाई दी, लेकिन उनकी किस्म उस वक्त पलटी जब उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख किया.
आम्रपाली ने जब टीवी डेब्यू किया था तो वो काफी पतली थीं लेकिन बाद में उनका वजन काफी बढ़ गया था. कई भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली का ये लुक देखा जा सकता है.
हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री में ये मोटी एक्ट्रेस को पसंद किया जाता है लेकिन आम्रपाली ने अपनी फिटनेस की ओर कदम बढ़ाया और वजन घटाने के लिए खूब मेहनत की.
आम्रपाली दुबे ने जिम के साथ अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखा. उन्होंने जिम में खूब पसीना बहाया, जिसका नतीजा ये है कि वो एक बार फिर से बेहद स्लिम ट्रिम नजर आने लगी हैं.
आम्रपाली दुबे अब पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं. वो अपनी फिटनेस और लुक्स का भी खूब ख्याल रखती हैं. उनकी हर फोटो को फैंस खूब लाइक करते हैं.