Kusha Kapila से पहले इन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स का भी हो चुका है तलाक, जानें किस वजह से टूटी इन हसीनाओं की शादी
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कुशा कपिला और जोरावर अहलूवालिया की तलाक की खबरें छाई हुई हैं. दोनों ने आपसि सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस कपल के तलाक पर अपना-अपना वर्जन शेयर कर रहे हैं. हालांकि कुशा से पहले भी कई क्रिएटर्स का तलाक हुआ है और सबके तलाक की वजहें अलग-अलग रही हैं.
कृतिका खुराना- 'द बोहो गर्ल' के नाम से फेमस कृतिका खुराना ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य छाबड़ा से धूमधाम से शादी की थी. हालांकि शादी के 6 महीने बाद ही कृतिका ने आदित्य से अलग होने का फैसला किया. हालांकि कृतिका ने इस अलगाव के पीछे की वजह नहीं बताई थी.
मालविका सीतलानी- ब्यूटी क्रिएटर मालविका ने 10 साल की डेटिंग के बाद 2020 में अखिल आर्यन से शादी की थी. शादी के 3 साल बाद दोनों अलग हो गए. जब मालविका ने अखिल से अलग होने की अनाउंसमेंट की, तब वह प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने इसी साल मई में एक बच्ची को जन्म दिया है.
आकृति राणा- फैशन क्रिएटर आकृति राणा ने 2016 में परलीन गिल से शादी की थी. परलीन 'इंडियन आइडल 3' में नजर आए थे. हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद आकृति ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहन से इस साल अप्रैल में शादी कर ली.
कोमल नारंग- ब्यूटी क्रिएटर कोमल सोशल मीडिया पर MyHappinesz के नाम से पॉपुलर हैं. कोमल अपने पति लकी सिंह से अलग हो चुकी हैं. दोनों का एक बेटा भी है.
कर्णिका बुद्धिराजा- फैशन इंफ्लूएंसर कर्णिका ने चार महीने की डेटिंग के बाद मोहित कथूरिया से शादी की थी. उनती मुलाकात टिंडर के जरिए हुई थी. दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. हालांकि शादी के बाद कर्णिका ने मोहित पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और वह उनसे अलग हो गईं. अब कर्णिका ने जशन घुमन से शादी कर ली है.