Anushka Sharma Career: ये प्रोफेशन था अनुष्का शर्मा की पहली पसंद, मॉल में शॉपिंग के दौरान मिला मॉडलिंग का ऑफर
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसज में से एक हैं. अनुष्का शर्मा को इस प्रोफेशन में जाना पसंद था.
अनुष्का शर्मा ने हिंदी फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. अनुष्का ने एक्टिंग से लेकर मॉडलिंग की दुनिया में भी बड़ा नाम कमाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का जन्म अयोध्या में हुआ था. अनुष्का शर्मा आर्मी फैमली से हैं.
अनुष्का शर्मा जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं. अनुष्का को साथ ही मॉडलिंग भी पसंद थी.
अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें पहला मॉडलिंग प्रोजेक्ट किस्मत से मिला था. अनुष्का मॉल में शॉपिंग कर रही थीं उसी समय डिजाइनर वेनडेल रॉड्रिक्स ने उन्हें मॉडलिंग का ऑफर दिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मॉडलिंग के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गईं. उसी दौरान उन्हें शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म 'रब ने बना दी' जोड़ी मिली थी.