Anant-Radhika Love Story: बपचन में थे दोस्त फिर दे बैठे एक दूजे को दिल, बेहद खास है अनंत और राधिका की लव स्टोरी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट फेमस डायलॉग, प्यार दोस्ती है का परफेक्ट उदाहरण हैं. अनंत-राधिका एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं क्योंकि वे एक ही सोशल सर्कल में बड़े हुए थे.
राधिका मर्चेंट भी एक बेहद प्रेस्टिजियस फैमिली से हैं. उनके पिता वीरेन मर्चेंट एक प्रमुख हेल्थकेयर ब्रंड के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं.
अनंत और राधिका बचपन नें एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे फिर इनकी बॉन्डिंग धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
हालांकि दोनों ने अपने रोमांस को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखा, लेकिन 2018 में लोगों को उनके प्यार के बारे में तब पता चला जब इंटरनेट पर मैचिंग ऑलिव ग्रीन आउटफिट पहने उनकी एक तस्वीर सामने आई थी.
बाद में इटली में ईशा अंबानी की शादी में भी राधिका को अनंत के साथ देखा गया था. तब से, राधिका अंबानी फैमिला की एक सदस्य ही बन गईं.
शादियों से लेकर समारोहों तक, राधिका अक्सर अंबानी फैमिली के सभी फंक्शनंस में नजर आती थीं.
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के इसी साल मार्च में जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे. इस दौरान अपनी स्पीच में राधिका ने खुलासा किया था कि जामनगर उन दोनों के लिए ही बहुत स्पेशल है. इसकी वजह भी अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहू ने बताई थी. उन्होंने कहा था कि अनंत और उनका बचपन जामनगर में ही बीता है और वे यहीं दोस्त भी बने थे.
स्पीच में आगे राधिका ने खुलासा किया था कि मार्च 2020 कोविड में वे और अनंत यहां बंद हो गए थे. इस दौरान वे कई महीनों तक अपने परिवार वालों से मिल नहीं पाए थे. उस दौरान कपल ने लाइफ की खुशियों को एंजॉय करना सीखा.
बता दें कि अनंत-राधिका की बिग फैट इंडियन वेडिंग तीन दिन तक चलेगी. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन या 'मंगल उत्सव' होगा.
किम कार्दशियन, ख्लोए कार्दशियन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, शाहरुख खान और उनका परिवार, सलमान खान सहित देश और दुनिया भर के तमाम दिग्गत इस शाही शादी में शरीक होंगे.