लाल बनारसी साड़ी...पांच लेयर वाला डायमंड हार, अनंत-राधिका की हल्दी में मुकेश अंबानी की बहन का दिखा शाही लुक, देखें तस्वीरें
अनंत और राधिका की हल्दी रस्म में दूल्हे की बुआ दीप्ति सालगावकर बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पहुंची थी.
मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगावकर अनंत-राधिका की हल्दी में लाल साड़ी पहने काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
दीप्ति सालगावकर इस रस्म में लाल बनारसी साड़ी के साथ सेटल मेकअप और बालों में बन और उसपर गजरा लगाए हुए नजर आई.
दीप्ति सालगावकर ने अपना लुक गले में पांच लेयर वाला डायमंड नेकलेस, माथे पर टीका और हाथों में मैचिंग चूड़िया पहनकर पूरा किया था.
वहीं हल्दी की रस्म खत्म होने के बाद दीप्ति सालगावकर को पीले रंग के जयपुरी प्रिंट वाले सूट में देखा गया.
दीप्ति सालगावकर अपने भाईयों की तरह ही एक बिजनेसवुमन हैं. जिन्होंने दत्तराज सालगांवकर से शादी की है. ये कपल दो बच्चों एक बेटी इशिता और एक बेटा विक्रम के पेरेंट्स हैं.
बता दें कि अनंत-राधिका 12 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है.