Anant- Radhika Pre Wedding: पत्नी साक्षी के साथ जामनगर पहुंचे MS Dhoni, एयरपोर्ट पर दिखी कपल की क्यूट बॉन्डिंग
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल रहे एम एस धोनी का एयरपोर्ट भी कूल लुक देखने को मिला.
धोनी अपनी खूबसूरत वाइफ साक्षी धोनी के साथ जामनगर पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट पर कपल ने पैपराजी को कई सारे पोज दिए.
इस दौरान धोनी और साक्षी के बीच काफी क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों एक-दूजे के साथ मस्ती करती हुए भी दिखाई दिए.
साक्षी धोनी एयरपोर्ट पर ऑफ व्हाइट को-अर्ड सेट में नजर आई. उन्होंने अपना लुक खुले बाल और आंखों पर काला चश्मा लगाकर पूरा किया है.
धोनी एयरपोट पर मरून टीशर्ट के साथ ब्लैक जींस, लंबे बाल और आंखों पर काला चश्मा पहने काफी डेशिंग दिख रहे थे.
वहीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे भी अपनी पति जहीर खान के साथ जामनगर पहुंच चुकी हैं. दोनों की तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही हैं.
सागरिका जहां येलो कम्फी को-अर्ड सेट में दिखीं. वहीं जहीर लाइनिंग की शर्ट के साथ व्हाइट पेंट कैरी किए हुए नजर आए.