अमिताभ बच्चन से प्रीति जिंटा तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स के घर वास्तु के अनुसार किए गए हैं डिजाइन
अमिताभ बच्चन से लेकर प्रीति जिंटा, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के घरों की पॉजिटिव एनर्जी का रहस्य नीता सिन्हा के अनोखे एस्ट्रो-आर्किटेक्चर में छिपा है. ज्योतिष, वास्तु और एनर्जी बैलेंस के उनके एक्सपीरियंस ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे ट्रस्टेड एक्सपर्ट्स में शामिल कर दिया है.
उनका मानना है कि जैसे इंसानों की जन्म कुंडली होती है, वैसे ही हर घर की भी अपनी ऊर्जा-कुंडली होती है. ऐसे समय में जब हर इंच जमीन की कीमत तय की जाती है, नीता सिन्हा वही रेयर स्पेशलिस्ट हैं जो चार दशकों से घरों की “आत्मा” को महसूस कर उन्हें पॉजिटिव एनर्जी से भर रही हैं. पर सवाल ये है-आखिर इसका असर कैसे होता है, और क्या वजह है कि इतने सारे सितारे अपनी जगहों की एनर्जी बैलेंस करने के लिए उन्हीं पर भरोसा करते हैं?
अपनी गुरु डॉ. एल.एन. कुसुमा के साथ हजारों घरों पर स्टडी के बाद, नीता सिन्हा ने एक ऐसा अनोखा एस्ट्रोआर्किटेक्चर तरीका बनाया जो दिशा नहीं, बल्कि व्यक्ति और स्थान की ऊर्जा के संतुलन पर केंद्रित है—जहां छोटे बदलाव बड़े पॉजिटिव इंपैक्ट लाते हैं.
नीता सिन्हा बताती हैं कि सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन अपने जीवन में संतुलन और सफलता बढ़ाने के लिए एनर्ज साइंस पर भरोसा करते हैं, क्योंकि वे साधारण सलाह नहीं बल्कि अपने व्यक्तित्व और जरूरतों के अनुसार बनाए गए खास समाधान चाहते हैं
ऋतिक रोशन के शुरुआती दौर में, नीता सिन्हा ने उनके घर की एनर्जी इंबैलेंस को पहचानकर केवल कुछ सरल बदलाव—जैसे पौधे और शीशे लगाने—से माहौल को पॉजिटिव बना दिया, जिससे परिवार को तुरंत राहत महसूस हुई.
जब प्रीति जिंटा अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रही थीं, तब नीता सिन्हा ने उनके घर की नेगेटिव एनर्जी को बैलेंस कर माहौल को सकारात्मक बनाया—आज प्रीति की खुशहाल शादीशुदा लाइफ उसी परिवर्तन की झलक दिखाती है.
अक्षय कुमार के जुहू स्थित घर की ऊर्जा उनके नाम के अनुसार इंबैलेंस थी, लेकिन नीता ने नाम के अनुसार संपत्ति लेने और कुछ सरल बदलावों—जैसे पौधे, शीशे और रंग—के माध्यम से संतुलन कर सकारात्मक माहौल बनाया.