Miss Diva 2021: सिर पर क्राउन और ट्रांसपेरेंट गाउन में रेड कारपेट पर नजर आईं 'मिस इंडिया' Adline Castelino, खूबसूरत अंदाज से जीत लिया दिल
एबीपी न्यूज़ | 02 Oct 2021 10:34 AM (IST)
1
'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम कर चुकीं एडलिन कैस्टेलिनो हाल ही में 'Miss Diva 2021' में पहुंचीं. रेड कार्पेट पर उनका अंदाज देखते ही बन रहा है. एडलिन रेड कार्पेट पर सिर पर क्राउन और ट्रांसपेरेंट गाउन में बेहद खूसबूरत लुक में नजर आईं. नीचे की स्लाइड में देखें उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें.
2
'Miss Diva 2021' में एडलिन कैस्टेलिनो की धमाकेदार एंट्री हुई.
3
इस दौरान एडलिन सिर पर क्राउन और ट्रांसपेरेंट गाउन पहने नजर आईं.
4
इंटरनेट पर रेड कारपेट का उनका लुक जमकर वायरल हो रहा है.
5
1998 में जन्मी एडलिन ने Liva Miss Diva Universe 2020 प्रतियोगिता जीती थी.
6
साल 2020 में ही वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की रिप्रेजेंटेटिव थीं.
7
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 साल की उम्र में वह पढ़ाई के लिए मुंबई आ गई थीं. उनके पेरेंट्स कर्नाटक के हैं.