Aashram 3 Pammi: आश्रम 3 में सीधी दिखने वाली पम्मी ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना ग्लैमर, शेयर की ऐसी तस्वीरें
Aashram 3 Actress Aaditi Pohankar: हाल ही में बॉबी देओल की वेब सीरीज़ आश्रम का तीसरा सीज़न सामने आया था, जिसके सभी किरदारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
इस सीरीज़ में एक किरदार था पम्मी पहलवान का, जो बाबा निराला के अत्याचारों से परेशान थीं. वहीं इन्हें काफी सिंपल लुक में देखा गया था.
हालांकि स्क्रीन पर ये जितनी सीधी-साधी दिखीं, रियल लाइफ में ये उतनी ही बोल्ड हैं. यकीन नहीं होता तो इनकी इन तस्वीरों को देखिए
पम्मी पहलवान का किरदार एक्ट्रेस आदिती पोहनकर ने निभाया था, जो रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी ही तस्वीरें एक बार फिर शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लैक कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनका अंदाज़ा काफी कातिलाना है. हालांकि उनका ये लुक नेटफ्लिक्स पर हाल ही में आई उनकी वेब सीरीज़ ‘शी-2 (She 2)’ से इंस्पायर्ड है.
इस वेब सीरीज़ के ज़रिए भी उन्होंने अपने खूब जलवे बिखेरे. बता दें उनकी सीरीज़ शी-2 इन दिनों नेटफ्लिक्स के टॉप 10 ग्लोबल में शामिल हो गई है, साथ ही इंडिया में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.