इस बात पर ठन गई थी Priyanka Chopra और Kareena Kapoor में, आज भी दोनों के बीच इस वजह से है दूरी
अपने करियर के शुरुआती दौर में प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने ऐतराज़ फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म काफी बोल्ड सब्जेक्ट पर थी जिसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में प्रियंका का किरदार थोड़ा ग्रे शेड वाला था. जबकि करीना ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था.
इसके बाद शायद दोनों में बात बन भी जाती लेकिन एक चैट शो में करीना ने प्रियंका को लेकर जो कहा उसने दोनों के बीच आई दूरी को और भी बढ़ाने का काम किया. दरअसल, करीना ने कॉफी विद करन में प्रियंका चोपड़ा के एक्सेंट पर ही सवाल उठा दिया. करीना ने कहा था कि प्रियंका इतना बनावटी एक्सेंट लाती कहां से हैं.
लेकिन ग्रे शेड रोल होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए काफी सराहा गया था और उन्हें करीना से ज्यादा तारीफ मिली थी. जिसके बाद ही दोनों के बीच हल्की ही सही दूरी जरुर आ गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करीना को प्रियंका की इतनी तारीफ हज़म नहीं हुई जबकि वो फिल्म में लीड रोल में थीं.
हालांकि प्रियंका निक जोनस के साथ रिलेशन के बाद कॉफी विद करन में करीना कपूर के साथ ही पहुंची थीं जहां भी बातों ही बातों में कई बार एक दूसरे पर कमेंट करती नज़र आई थीं.
प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और करीना कपूर(Kareena Kapoor) दोनों ने ही इस नई सदी में बॉलीवुड में कदम रखा था. और आज दोनों ने खुद को अपनी अपनी जगह साबित कर दिया है. जहां करीना कपूर जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी धाक जमा ली है.
हालांकि बाद में प्रियंका ने भी इस पर करारा जवाब करीना को दिया था. कॉफी विद करन के शो में प्रियंका ने कहा कि जहां से करीना के लवर(सैफ अली खान) ये एक्सेंट लाते हैं वहीं से वो भी लाती हैं. लेकिन उसी दिन से दोनों के बीच खाई और बढ़ गई और आज तक बढ़ी हुई है.