Cannes 2022: सामने आया Deepika Padukone का कान्स से नया लुक, ऑल ब्लैक अटायर में एक्ट्रेस लगीं बला की खूबसूरत
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है. आज 'कान्स' के दूसरे दिन हर किसी की निगाहें दीपिका पादुकोण के लुक पर जा टिकी हैं.
रेड हॉट लिपस्टिक लगाए सब्यासाची के ऑल ब्लैक अटायर में दीपिका ने महफ़िल की निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं.
सब्यासाची की स्टेमेंट ज्वैलरी पहन दीपिका ने रेड कार्पेट पर एंट्री मारी है.
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण अपनी कातिल निगाहों से लोगों को दीवाना बनाती दिख रही हैं.
इस कान्स फेस्टिवल में दीपिका ने बतौर जूरी शिरकत की है ये लम्हां केवल दीपिका के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी काफी ख़ास है.
दीपिका की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों पर बेशुमार प्यार की बरसात कर रहे हैं.
पहले दिन साड़ी तो दूसरे दिन वेस्टर्न का तड़का लगाती दीपिका का हर लुक नायाब लग रहा है.