Celebs Shortest Marriages: किसी की 55 घंटे तो किसी की 2 महीने, इन सेलेब्स की इतने कम समय में ही टूट गई थी शादी!
पिछले दिनों ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) के पहले पति ने उनकी तीसरी शादी में पहुंचकर हंगामा करने की कोशिश की थी. ब्रिटनी ने पहली शादी बचपन के दोस्त जेसन से शादी की थी जो महज 55 घंटों में टूट गई थी. ब्रिटनी के अलावा भी कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने कम समय में भी शादी तोड़ ली थी.
बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी की थी जो महज 6 महीनों में ही टूट गई थी. तुर्की में हुई शादी को नुसरत ने भारत में अमान्य बताया था.
मनीषा कोइराला ने नेपाल के बड़े बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. शादी के चंद महीनों बाद ही दोनों के झगड़े इतने बढ़ कि दोनों अलग रहने लगे. आखिरकार दोनों ने 2 साल में ऑफिशियिली तलाक ले लिया.
एक्टर पुलकित सम्राट ने सलमान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी. 2014 में हुई ये शादी महज 1 साल में ही टूट गई थी. अब पुलकित एक्ट्रेस कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं.
सारा खान ने बिग बॉस शो में अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन शो से बाहर आते ही दोनों ने 2 महीनों में तलाक ले लिया था.
रेखा की 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी हुई थी. शादी के महज 7 महीनों बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी जिससे रेखा को तगड़ा झटका लगा था.
करण सिंह ग्रोवर ने पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से 2008 में शादी की थी. लगातार होते झगड़ों के बाद दोनों ने 10 महीने में ही तलाक ले लिया था.