जानिए कौन हैं मिर्जापुर के ललित, जिसने मुन्ना भईया का लेफ्ट हैंड बन हर गलत काम में दिया उनका साथ
अगर आपने मिर्जापुर देखी है तो आपको मिर्जापुर के ललित तो याद ही होंगे. मुन्ना भैया का लेफ्ट हैंड बन कर ललित ने भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी.
फिल्म में मुन्ना भैया का दोस्त का किरदार निभाने वाले ललित का नाम ब्रह्मा मिश्रा है. अपनी अदायगी से लोगों को दीवाना बनाने वाले ब्रह्मा आज हमारे साथ इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके बेहतरीन रोल आज भी दर्शकों के जहन में जिंदा हैं.
बता दें ब्रह्मा मिश्रा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले थे. उनके पिता बैंक के कर्मचारी थे लेकिन ब्रह्मा मिश्रा को जिंदगी में कुछ अलग करके दिखाना था.
ब्रह्मा मिश्रा धीरे- धीरे बॉलीवुड नगरी में अपने छोटे-छोटे रोल से लोगों को अपना दीवाना बनाने लगे थे. लेकिन दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका 32 साल की उम्र में निधन हो गया.
उनकी मौत की खबर सुन पूरी फिल्मी दुनिया को खूब झटका लगा था. उनकी मौत की खबर को मुन्ना भैया ने दुनिया को बताया था.
फिल्मी दुनिया में काफी स्ट्रगल करने के बाद साल 2013 में उन्होंने चोर चोर सुपर चोर से डेब्यू किया था.
लेकिन उनको पहचान मिर्जापुर में ललित का किरदार निभा कर मिली. बेशक उनका रोल ज्यादा नहीं था लेकिन अपने छोटे रोल से लोगों के दिलों में कैसे जगह बनानी है, यह बात ब्रह्मा मिश्रा अच्छे से जानते थे.
वह आखिरी बार साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरूबा में दिखाई दिए थे.