कहां है ऋषि कपूर के साथ रोमांस करने वाली ये हसीना? तीन बार तलाक लेने के बाद चली गई पाकिस्तान
‘हिना’ में जेबा बख्तियार ने अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. इस फिल्म ने एक्ट्रेस को रातोंरात स्टार बना दिया था.
बहुत कम लोग जानते हैं कि जेबा पाकिस्तान की रहने वाली हैं और उनके पिता नेता याहया बख्तियार हैं.एक्ट्रेस ने अपना करियर टीवी शो ‘अनारकली’ से शुरू किया था और एक्ट्रेस का काफी दिलचस्प तरीके से ‘हिना’ में काम मिला था.
खबरों के अनुसार फिल्म से पहले राज कपूर किसी काम की वजह से पाकिस्तान गए थे. तभी उनकी मुलाकात जेबा से हुई थी. पहली नजर में जेबा राज कपूर को इतनी भा गई थीं कि उन्होंने फिल्म के लिए उन्हें कास्ट कर लिया था.
वहीं पहली फिल्म में फेम पाने के बाद जेबा कई और फिल्मों में नजर तो आईं लेकिन उनकी कोई भी फिल्म ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई. जिसके बाद वो इंडस्ट्री से धीरे-धीरे गायब हो गईं. इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने सलमान वालियानी से निकाह कर लिया. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और वो अलग हो गए.
इसके बाद एक्ट्रेस ने फेमस सिंगर अदनान सामी से शादी की. जिनसे उनकी एक बेटा भी हुआ. लेकिन दो साल बाद ये दोनों भी अलग हो गए. फिर उनका नाम एक्टर जावेद जाफरी से तीसरी शादी की. हालांकि एक्ट्रेस ने इस शादी की बात कभी नहीं कबूली, लेकिन जब जावेद ने निकाहनामा दिखाया तो एक्ट्रेस की पोल खुल गई. कुछ वक्त ये कपल भी अलग हो गया.
फिर जेबा इंडिया छोड़ वापस पाकिस्तान चली गईं और वहां जाकर उन्होंने सोहेल खान लेगारी के साथ शादी कर ली. इन दिनों एक्ट्रेस पाकिस्तान में एक टीवी शो को डायरेक्ट कर रही हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.