एक्सप्लोरर
अनंत-राधिका के 'आशीर्वाद सेरेमनी' में पति जहीर संग पहुंची Sonakshi Sinha, तस्वीरों में देखें दोनों की केमिस्ट्री
Sonakshi Sinha at Anant Radhika Reception: 13 जुलाई को सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंची थी. न्यूली वेड कपल साथ में अच्छा लग रहा था.
रेड सूट में सोनाक्षी और ब्लैक शेरवानी में जहीर इकबाल कमाल के लग रहे थे. दोनों की केमिस्ट्री बेमिसाल थी और उन्होंने पार्टी खूब एन्जॉय की.
1/7

इन दिनों बी-टाउन में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का खूब शोर सुनने को मिला. 13 जून को राधिका-अनंत का आशीर्वाद फंक्शन रखा गया. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी पहुंचे.
2/7

सोनाक्षी सिन्हा ने तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लास्ट नाइट अनंत-राधिका के रिसेप्शन के लिए. उन्हें ढेर सारा प्यार और हर खुशी मिले इसकी दुआ कर रही हूं.'
3/7

इसके अलावा सोनाक्षी ने जहीर के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई और लिखा, 'कुछ भी सिली सा कहने से कहने से पहले कम से कम 3 तस्वीरें तो ली जाती हैं, और फिर हम जोर -जोर से हंसने लगते हैं'
4/7

इन तस्वीरों में रेड सूट में सोनाक्षी और ब्लैक शेरवानी में जहीर इकबाल नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री आप इन तस्वीरों में देख पाएंगे. सोनाक्षी और जहीर की हाल ही में शादी हुई है जिसका निखार उनके चेहरे पर दिख रहा है.
5/7

सोनाक्षी और जहीर साल 2017 में एक-दूसरे के प्यार में पड़े थे और फिर भी उन्होंने डेटिंग शुरू की. सबसे छिपकर उनकी डेटिंग होती थी लेकिन साल 2023 में फैंस को कुछ हिंट मिलने लगी थी.
6/7

फाइनली 23 जून 2024 को सोनाक्षी और जहीर ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली. अब ये न्यूली मैरिड कपल राधिका और अनंत की खुशियों में शामिल होने लगा था. सोनाक्षी और जहीर की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है.
7/7

अनंत-राधिका के फंक्शन में सलमान खान और संजय दत्त के साथ जहीर और सोनाक्षी ने तस्वीर खिंचवाई. इस तस्वीर को जहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है.
Published at : 14 Jul 2024 03:59 PM (IST)
और देखें























