In Pics: बेटे Yug Devgan के साथ मुंबई में पौधे लगाते दिखे अजय देवगन, यहां देखिए शानदार तस्वीरें
एबीपी न्यूज | 20 Jun 2021 07:11 AM (IST)
1
बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ और अजय देवगन के बेटे युग देवगन आज पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई के जूही इलाके में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान दोनों पौधा रोपण करते दिखे. वत्सल सेठ इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सामाजिक कामों में उनका इंटरेस्ट काफी ज्यादा है. वहीं, युग देवगन भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं.
2
इस दौरान युग और वत्सल पौधारोपण करते दिखे.
3
युग ने पौधों में पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
4
युग समय समय पर ऐसे काम करते रहते हैं.
5
तस्वीर में युग और वत्सल को एक साथ देखा जा सकता है.
6
वत्सल सेठ को भी समय समय पर सामाजिक गतिविधियां करते देखा जाता है.