Tina Thadani Pics: हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, यकीन नहीं तो देखें तस्वीरें
मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने हाल ही में गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ रिश्ते की बात कबूली है. ऐसे में अब टीना थडानी का नाम लगातार सु्र्खियां बटोर रहा है.
हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी के बारे में जानने के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड है. इतना ही नहीं टीना रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
टीना थडानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीर मौजूद है.
हनी सिंह की गर्लफ्रेंड की इन तस्वीरों के जरिए आप टीना थडानी की हॉटनेस का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं.
टीना थडानी की ये तस्वीरें इतनी लाजवाब हैं कि आप इनसे अपनी नजरें आसानी से नहीं हटा पाएंगे.
सोशल मीडिया पर मौजूद टीना थडानी की इन शानदार तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद करते हैं.
टीना थडानी हनी सिंह के साथ 'पेरिस का ट्रिप' सॉन्ग में भी अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं.
मालूम हो कि यो यो हनी सिंह की लेडी लव टीना थडानी कनाडा बेस्ड मॉडल हैं.