Year Ender 2023: सिनेमा के बाद साल 2023 इन सितारों ने किया ओटीटी पर डेब्यू, पहली ही सीरीज से मचाया गदर
शाहिद कपूर – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के हैंडमस हंक शाहिद कपूर की. जिन्होंने साल 2023 में वेब सीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था. जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई.
अनिल कपूर – 66 साल की उम्र में अपनी फिटनसे से यंगस्टार को टक्कर देने वाले अनिल कपूर भी अब ओटीटी की दुनिया में एंट्री कर चुकी हैं. एक्टर ने वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ से डेब्यू किया था. सीरीज को लोगों ने खूब पंसद किया है.
मनीष पॉल – इस लिस्ट में फेमस होस्ट और एक्टर मनीष पॉल का भी नाम शामिल है. जिन्होंने फिल्म ‘रफूचक्कर’ से ओटीटी पर डेब्यू किया है. एक्टर की ये फिल्म भी काफी हिट रही है.
आदित्य रॉय कपूर – बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार आदित्य रॉय कपूर ने भी साल 2023 में वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ से ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू किया है. जिसमें उनकी एक्टिंग और स्टाइल से लोग एक बार उनके दीवाने बन चुके हैं.
करीना कपूर – बॉलीवुड की स्टाइलिश क्वीन यानि करीना कपूर भी इस साल ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ‘जाने जान’ में नजर आई थी. जिसमें उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे दमदार एक्टर्स नजर आए थे.
सोनाक्षी सिन्हा – बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनक्षी सिन्हा ने भी साल 2023 में वेब सीरीज ‘दहाड़’ से ओटीटी पर कदम रखा. सीरीज में पुलिस ऑफिसर बनी सोनाक्षी ने दर्शकों को खूब दिल जीता.