Year Ender 2023: 'डंकी' से 'सालार' तो रणबीर कपूर की 'एनिमल' से 'सैम बहादुर' तक, इस साल बॉक्स ऑफिस पर हुआ इन फिल्मों का बड़ा क्लैश
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' इसी महीने 21 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. इस फिल्म का क्लैश प्रभास की फिल्म से होने वाला है.
प्रभास की फिल्म 'सालार' से एक दिन बाद 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इन दोनों ही फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.
इसस पहले रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
इसी दिन विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ने भी सिनेमाघरों में दस्तर दी थी. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.
'गदर 2' इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी.
इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' भी थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने सनी देओल की मूवी से कम कमाई की थी.
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी क्लैश हुआ. इस लिस्ट में 'ओपनहामर' और बॉर्बी का नाम शामिल है.
बार्बी और ओपनहाइमर एक ही दिन 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं.