Year Ender 2022: इस साल विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे ये सितारे, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
रणबीर कपूर – इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर का है. जिन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया को प्रेग्नेंसी में बॉडी शेम करते दिखे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस के नाराज फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी.
विद्या बालन - एक्ट्रेस विद्या बालन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जो इस साल अपने आपत्तिजनक बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई थी. दरअसल रणवीर सिंह के न्यूड फ़ोटोशूट पर बात करते हु उन्होंने कहा था कि, ‘अरे क्या प्रॉब्लम है पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है हम लोगों को भी आंख सेकने का मौक़ा दीजिए ना.’
रत्ना पाठक शाह – हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने अपने एक इंटरव्यू में करवाचौथ के व्रत को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि,‘क्या ये अजीब नहीं है, मॉडर्न एजुकेटेड महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं करवा चौथ का व्रत रखती हैं’. जिसके बाद एक्ट्रेस को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था.
हर्ष वर्धन कपूर - अनिल कपूर के बेटे हर्ष वर्धन कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने इस साल अपनी लाइफ की एक सैड स्टोरी सभी को बताई थी. दरअसल हर्ष ने कहा था कि, वो Lamborghini ख़रीदना चाहते हैं लेकिन वो ऐसा कर नहीं पा रहे हैं. क्योंकि नई वाली 3 करोड़ की है. जिसके बाद हर्ष को भी सोशल मीडिया पर लोगों की काफी सारी बातें सुननी पड़ी थी.
ऋचा चड्ढा - ऋचा चड्ढा अपने बड़बोलेपन की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. इस साल उनका सबसे बड़ा विवाद वो था जब उन्होंने ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था ‘गलवान हाय कह रहा है.’ जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई थी.
कंगना रनौत – अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना हर दिन किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रहती हैं. वहीं इस साल उन्होंने जब रणबीर और आलिया की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर ये कहा था कि, रणबीर कपूर के किरदार का नाम ‘शिवा’ नहीं बल्कि ‘जलालुद्दीन रूमी’ था और बाहुबली की सफलता के बाद अयान मुखर्जी ने इसका नाम बदल दिया, तो एक्ट्रेस को रणबीर और आलिया के फ़ैंस ने जमकर लताड़ लगाई थी.
उर्फ़ी जावेद – उर्फी जावेद का विवादों से गहरा नाता है. वहीं कुछ वक्त पहले जब उन्होंने तस्वीर क्लिक करवाने पर शर्माते हुए फ़ोटोग्राफ़र से कहा था, ‘क्यों शरमा रहे थे. फालतू शरमा रहे थे. क्या रेप किया मैंने, क्या किया? मैंने कुछ छेड़ा तुम्हें? नहीं छेड़ा ना.’ तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई दिनों तक ट्रोल होती रही थी. बता दें कि इन दिनों वो हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं.