‘यादें’ में ऋतिक संग बनने वाली थी इस सुपरस्टार हसीना की जोड़ी, जानिए फिर कैसे हुई करीना कपूर की एंट्री ?
दरअसल साल 1997 में ‘परदे’स जैसी म्यूजिकल सुपरहिट देने के बाद 2001 में सुभाष घई ने एक बार फिर ये फॉर्मूला ट्राय करने की तैयारी की.
इस बार वो अपनी फिल्म में फिर से एक फ्रेश चेहरा स्क्रीन पर लाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में कास्ट करने का मन बनाया था. फिल्म का नाम था ‘यादें.’
दरअसल सुभाष घई अपनी फिल्म ‘यादें’ के लिए साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा को ऋतिक के साथ कास्ट करना चाहते थे.
लेकिन प्रियंका चोपड़ा कॉन्ट्रैक्ट में बंधी होने के कारण इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकती थीं. जिसकी वजह से सुभाष घई की ये योजना काम नहीं कर पाई.
हालांकि फिल्म बनाने के लिए उन्होंने ऋतिक रोशन के अपोजिट पहले से ही हिट स्क्रीन पार्टनर बन चुकी अमीषा पटेल को अपनी फिल्म ऑफर की. लेकिन अमीषा भी बिजी होने की वजह से फिल्म के लिए हां नही कर पाई.
फिर प्रियंका और करीना के बाद ये फिल्म करीना कपूर के हिस्से आ गई. उस वक्त करीना कपूर पहले से ही अपनी डेब्यू फिल्म ‘रिफ्यूजी’ और उसके बाद ‘मुझे कुछ कहना है’ कि नाकामी से जूझ रही थीं.
हालांकि साल 2001 में रिलीज हुई म्यूजिकल फिल्म ‘यादें’ भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. जिसके बाद सुभाष घई ने म्यूजिकल फिल्मों में हाथ आजमाने से तौबा कर लिया था.