World Cup 2023 final: क्रिकेटर पर बनी ये फिल्में नहीं देखी तो फिर क्या देखा, इमोशनल कर देगा फिल्म का क्लाइमैक्स
क्रिकेट पर आधारित आमिल खान की फिल्म लगान ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. साल 2001 में आई आमिर खान की इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी चुना जा चुका है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. फिल्म साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कपल पर आधारित थी, जिसमें, उनकी जिंदगी को भी काफी बारीकी से दिखाया था.
साल 2016 में आई एम.एस. धोनी सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. ये फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है.
श्रेयस तलपड़े, श्वेता बसु और नसीरुद्दीन शाह लीड स्टारर फिल्म 'इकबाल' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की कहानी एक गूंग और बहरे व्यक्ति पर आधारित है, जो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहता है.
साल 2016 में आई 'अजहर' पूर्व भारतीय टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे.
इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत को भी दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से क्रिकेट में लगने वाले सट्टे और बैटिंग लगाई जाती है. वहीं फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे.