किसी ने साथी कलाकार से लिया पंगा तो किसी ने फैन को मारा थप्पड़, विल स्मिथ ही नहीं ये बॉलीवुड सेलेब्स भी खो चुके हैं आपा
हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के स्टेज पर जो कुछ हुआ उससे हर कोई हैरान है. इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है कोई विल स्मिथ के साथ खड़ा दिख रहा है तो कोई उनका विरोध जता रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
विल स्मिथ के थप्पड़ कांड की गूंज हॉलीवुड से बॉलीवुड तक छाई हुई है लेकिन बॉलीवुड में भी ऐसे सेलेब्स की कमी नहीं जो अपना आपा खो चुके हैं. इनमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है. (फोटो – सोशल मीडिया)
आईपीएल मैच के दौरान शाहरुख खान पर आरोप लगा कि उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के स्टाफ से बदसलूकी की जिसके बाद उन पर स्टेडियम में घुसने का बैन लगा दिया गया वो भी 5 सालों के लिए. (फोटो – सोशल मीडिया)
शाहरुख खान यूं तो काफी मजाकिया हैं लेकिन उन्हें गुस्सा भी बहुत आता है. उन्होंने संजय दत्त की पार्टी में फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ जड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिरीष शाहरुख खान की असफलता को लेकर काफी कुछ कह रहे थे जिससे गुस्साए शाहरुख खान ने आपा खो दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं सलमान खान के गुस्से के बारे में तो हर कोई जानता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सालों पहले जब रणबीर कपूर ने इंडस्ट्री में कदम नही रखा था तब संजय दत्त की पार्टी में सलमान खान ने रणबीर कपूर को थप्पड़ मार दिया था. हालांकि इसके पीछे वजह क्या थी वो कोई नहीं जानता. (फोटो – सोशल मीडिया)
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी एक शख्स को थप्पड़ मारने के आरोप में जेल की हवा तक खा चुके हैं. दरअसल, सैफ अली खान, करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ होटल ताज में डिनर के लिए पहुंचे थे जहां उनकी फाइट एक शख्स से हुई और सैफ ने उनका नाक ही तोड़ दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
गोविंदा ने भी गुस्से में आकर एक फैन को जबरदस्त थप्पड़ मार दिया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक फैन से तंग आकर गोविंदा ने उन्हें सबके सामने थप्पड़ मार दिया. हालांकि वो फैन गोविंदा से काफी नाराज़ हो गया और उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद गोविंदा को हर्जाना उस शख्स को देना पड़ा था. (फोटो – सोशल मीडिया)