इस मजबूरी में आकर अक्षय कुमार ने ली थी कनाडा की नागरिकता? ख़ुद बयां किया था दर्द
अक्षय कुमार रहते भले ही भारत में हैं, लेकिन उनके पास कनाडा की नागरिकता थी जिस वजह से वो बहुत ट्रोल होते थे. अब आखिरकार अक्षय कुमार ने हर ट्रोलर को करारा जवाब दिया है.
अक्षय ने ये जानकारी दी है कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नागरिकता के पेपर्स शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी.
एक बार एक इंटरव्यू में अक्षय ने ये भी बताया था कि आखिर उन्हें कनाडा की नागरिकता क्यों लेनी पड़ी. आजतक से बात करते हुए बताया कि लगातार हो रहीं फ्लॉप फिल्मों की वजह से अक्षय को कानाडियन नागरिकता लेनी पड़ी.
एक बार एक इंटरव्यू में अक्षय ने ये भी बताया था कि आखिर उन्हें कनाडा की नागरिकता क्यों लेनी पड़ी. आजतक से बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों की वजह से अक्षय को वहां की नागरिकता लेनी पड़ी.
एक्टर ने कहा, 'मैं सोचता था भाई मेरी फिल्में चल नहीं रहीं और काम तो करना ही है तो मैं काम के लिए कनाडा चला गया. मेरा फ्रेंड कनाडा में रहता था तो उसने मुझे बुला लिया. वहां जाकर मैंने आवेदन दिया और मुझे नागरिकता मिल गई.'
'उस वक्त मेरी दो फिल्में रिलीज़ होना बाकी थीं. खुशकिस्मती से वो दोनों ही फिल्में हिट हो गईं. उसके बाद मुझे और ऑफर मिलने लगे मेरे पास काम आने लगा. इन सबमें मैं भूल ही गया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है. पहले मैंने पासपोर्ट चेंज कराने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन अब मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है'