कौन है तेजल कुलकर्णी? जिससे वेदांत बिड़ला ने रचाई है शादी, पूरा बॉलीवुड हुआ था शामिल
वेदांत बिड़ला ने 2 नवंबर 2025 को मुंबई के मालाबार हिल्स स्थित बिड़ला रेसिडेंस में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड तेजल कुलकर्णी से शादी रचाई है.
दोनों अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं.
बता दे कि, शादी के ठीक अगले दिन, 3 नवंबर को मुंबई के लोअर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल के एस्टोर बॉलरूम में धूमधाम रिसेप्शन पार्टी हुई. तेजल ने इस रिसेप्शन में अपने ग्लैमरस लुक से सबकी नजरें खींच लीं.
इस रॉयल रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से लेकर इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए. भूमि पेडनेकर, सिंगर कनिका कपूर, नीला कोठारी-समीर सोनी, अनुष्का रंजन-अदित्य सील जैसे सेलेब्स ने आकर कपल को बधाई दी.
इसी बीच वेदांत बिड़ला की वाइफ तेजल कुलकर्णी की चर्चाएं भी तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं.
तेजल कुलकर्णी, संजीव और सुप्रिया कुलकर्णी की बेटी, मुंबई की एक सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर हैं.
तेजल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी एजिस फाइनेंशियल सर्विसेज की को-फाउंडरहैं, जो 2021 से चल रही है.