कौन हैं कपूर खानदान की होने वाली बहू आलेखा आडवाणी? मंगेतर आदर जैन की Ex गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से है कनेक्शन
रणबीर कपूर और करीना कपूर के कजिन और एक्टर आदर जैन ने रविवार देर रात गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी संग अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की. एक्टर ने लेडी लव को समंदर किनारे लाल गुलाबों से बने दिल के बीच घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया. इस खास पल पर कपल इमोशनल भी नजर आया. अब दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बाद करीना कपूर और सैफ की पार्टी में आदर जैन आलेखा संग पहुंच थे. तब इनके अफेयर के रूमर्स फैल गए थे. बाद में दिवाली पर आदर ने खुद आलेखा संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं आदर जैन की मंगेतर आलेखा आडवाणी कौन हैं. चलिए यहां आपको बताते हैं.
आलेखा आडवाणी मुंबई बेस्ड एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने 2016 में न्यूयॉर्क के कॉर्नेल होटल स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी और वर्ल्ड की टॉप कंस्लटेंट फर्मों में से एक डेलॉइट में हॉस्पिटैलिटी कंस्लटेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
कुछ सालों तक लॉस एंजिल्स में डेलॉइट में काम करने के बाद, आलेखा मुंबई लौट आईं और मुंबई के सोहो हाउस में ऑपरेशन-फोक्स्ड में काम किया.
साल 2020 के बाद, अलेखा ने वे वेल लॉन्च किया. ये मुंबई बेस्ड एक वेलनेस ओरिएंटेड कम्यूनिटी है जो सेमिनार, सेशन, रिट्रीट और अन्य हेल्थ एक्टिविटिज क्यूरेट करता है. आलेखा वे वेल की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. आलेखा रेग्यूलर वेल वेल कम्यूनिटी की एक्टिविटिज को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है. इसके साथ ही आलेखा पहले क्लोदिंग और ज्वैलरी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.
अलेखा को डेट करने से पहले, आदर जैन तीन साल से भी कम समय तक एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिश्ते में थे. तारा आदर के फैमिली फंक्शन में हमेशा शामिल होती थी. अलेखा, जो उस समय आदर की दोस्त थी, वह भी उन दोनों के साथ घूमती नजर आती थी और यहां तक कि उनके साथ वेकेशन भी एंजॉय करती थीं. उन्होंने एक बार खुद को आदर और तारा के रिश्ते में थर्ड व्हील बताया था.
यानी आलेखा आदर जैन की एक्स तारा सुतारिया की भी दोस्त थीं. तीनों की साथ में हैंगआउट करते हुए कईं तस्वीरें वायरल हुई थीं.
फिलहाल आलेखा अब आदर संग सगाई को लेकर चर्चा में आ गई हैं. बता दें कि इनके ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरों पर करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने भी कमेंट किया है.
करिश्मा कपूर ने जहां कपल को मुबारकबाद दी तो वहीं करीना कपूर ने लिखा, डोली सजा के रखना मेहंदी लगा के रखना.