कहां गायब हैं टार्जन गर्ल? हुस्न से गिराई थीं बिजलियां, अब दिखती हैं ऐसी
किमी काटकर ने 80-90 के दशक की शुरुआत में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल करियर बनाया.
उन्होंने 1985 में फिल्म 'पत्थर दिल' से डेब्यू किया. फिर 1985 में ही 'एडवेंचर्स ऑफ टार्ज़न' में हेमंत बिरजे के साथ मुख्य भूमिका मिली, जिसके बाद उन्हें 'टार्ज़न गर्ल' कहा जाने लगा.
1989 में उनकी 15 फिल्में रिलीज हुईं, और उन्होंने अनिल कपूर, गोविंदा, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया. 1991 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'हम' के 'जुम्मा चुम्मा' गाने ने उन्हें और भी मशहूर कर दिया.
अपने करियर के चरम पर, 1992 में उन्होंने फोटोग्राफर और विज्ञापन फिल्म निर्माता शांतनु शौरी से शादी की और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी.
शादी के बाद वह कुछ समय ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भी रहीं. और फिर भारत लौट आई और गोवा में अपने पति और बेटे सिद्धांत के साथ रहती हैं.
वहीं बता दें कि एक्ट्रेस के लुक में अब पहले से काफी ज्यादा बदलाव आ गया हैं.
उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें इस बात का सबूत है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वो पहले से काफी बदल गई है.