आजकल कहां हैं धर्मेंद्र के लाडले? सनी देओल के भाई की जब अनुराग कश्यप ने की सरेआम फजीहत
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके एक लाडले ने इस फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने का तरीका थोड़ा अलग चुना. वह कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल हैं. बता दें कि अभय धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल के बेटे हैं. धर्मेंद्र अभय को अपने दोनों बेटे सनी और बॉबी से कहीं अधिक प्यार करते थे. वह उन्हें अपने घर का सबसे लाडला बेटा कहा करते थे.
अभय ने अपने ताऊ धर्मेंद्र की तरह फिल्मों में आए लेकिन उनका रास्ता बाकी परिवार से काफी अलग रहा है. जबकि उनके बड़े भाई सनी देओल और चचेरे भाई बॉबी देओल ने अपने करियर में मेनस्ट्रीम की फिल्में कीं.
अभय ने हमेशा चुनिंदा और नॉन-कॉमर्शियल फिल्में करने का रास्ता अपनाया. उनका मानना था कि वह अभिनय के साथ गहरी, सोच-समझकर और क्रिएटिव फिल्में करना चाहते हैं जो सिर्फ बॉक्स ऑफिस के पैमानों से न मापी जाएं.
अभय का करियर काफी दिलचस्प रहा है. उन्होंने फिल्मों में चैलेंजिंग किरदारों के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म सोचा ना था से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उसके बाद के 20 सालों में, उन्होंने 4 वेब सीरीज के अलावा 23 और फिल्मों में काम किया है.
इसमें से चार फिल्में हिट साबित हुई थीं. बाकी सब फ्लॉप साबित हुई थीं. फिल्म देव डी, सोचा ना था, रांझणा, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और उलझन में उनके अभिनय को सराहा गया लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी उपस्थिति हमेशा सीमित रही.
बता दें कि साल 2009 की सुपरहिट फिल्म देव डी में अभय देओल ने अनुराग कश्यप के साथ पहली बार काम किया था. इसके बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए. हालांकि, फिल्म रिलीज के करीब 15 साल बाद साल 2024 में मिड-डे के एक इंटरव्यू में अभय ने अनुराग को 'टॉक्सिक इंसान' कह कर बुलाया.
अभय के इस बयान के बाद अनुराग ने जेनिस सेक्वेरा से बातचीत में अभय की खूब फजीहत की. उन्होंने इस विवाद को ये कहते हुए खत्म कर दिया कि 'अगर वह सच कह देंगे तो तो अभय अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.' उन्होंने अभय के सभी दावे का खारिज किया और उनसे कभी बात नहीं की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभय इन दिनों गोवा में रहते हैं. हालांकि वह वहां अपने बिजनेस और नए कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. अब अभय के काम की बात करें तो अभय देओल 2025 में शबाना आजमी और जीनत अमान के साथ फिल्म 'बन टिक्की' में दिखे थे.
अभय ने नेटफ्लिक्स की मिनी सीरीज ट्रायल बाय फायर में शानदार अभिनय किया.साल 2023 में रिलीज हुई इस सीरीज को क्रिटिक्स का बहुत प्यार मिला.