एक गाने की कर ली थी शूटिंग...फिर क्यों रेखा की इस फिल्म से रातोंरात बाहर कर दिए अमिताभ बच्चन, हैरान कर देगी वजह
दरअसल रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड में सुपरहिट जोड़ियों में से एक थी. लेकिन फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और फिर इसी वजह से इनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी भी टूट गई.
लेकिन आज हम जिस फिल्म की बात कर कर रहे हैं वो इनकी प्रेम कहानी की वजह से नहीं बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स की वजह से टूटी थी. बात हो रही है कुंदन कुमार की फिल्म ‘दुनिया का मेला’ की.
दरअसल ये फिल्म अमिताभ बच्चन के हाथ तब लगी थी जब वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. फिल्म में वो पहली बार रेखा के साथ नजर आने वाले थे.
इस फिल्म में कुंदन कुमार ने रेखा के साथ अमिताभ बच्चन की जोड़ी बनाई थी. दोनों के साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. कहा जाता है कि बिग बी और रेखा ने फिल्म से एक गाना की शूटिंग पूरी भी कर दी थी.
लेकिन फिर अचानक फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अमिताभ बच्चन पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि उनको रेखा और अमिताभ की जोड़ी अच्छी नहीं लग रही. इसलिए हीरो को बदल दो.
हालांकि कुंदन कुमार अपने फैसले पर टिके रहे थे. लेकिन फिर प्रोड्यूसर्स फिल्म को रिलीज ना करने की धमकी देने लगे. जिसकी वजह से डायरेक्टर को फैसला बदलना पड़ा.
फिर इस फिल्म से अमिताभ बच्चन को हटाकर इसमें रेखा के साथ संजय खान को कास्ट किया गया. इसका नतीजा ये निकला की फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.