Bollywood Kissa: बॉलीवुड की इस दिग्गज एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना को कहा था बुरा एक्टर, जानिए किसे माना था बेस्ट
70 से 80 के दशक में अपने चार्मिंग स्टाइल और बेहतरीन एक्टिंग से राजेश खन्ना ने लोगों का दीवाना बना दिया था. एक्टर ने सालों पर तक बड़े पर्दे पर अकेले ही राज किया था. कहा जाता है कि काका जैसा स्टारडम आजतक किसे स्टार ने नहीं देखा. ऐसे में क्या आप ये यकीन कर पाएंगे कि इंडस्ट्री के एक दिग्गज एक्ट्रेस ने उन्हें खराब एक्टर कह दिया था. चलिए जानते हैं कौन है वो हसीना.....
दरअसल हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा वहीदा रहमान की. जिन्होंने राजेश खन्ना के साथ ‘धर्म कांटा’, ‘नसीब’ और ‘मकसद’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. ऐसे में एक शो में वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था और राजेश खन्ना को बुरा एक्टर कहा था.
दरअसल जब शो में एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके दौर का सबसे अच्छा और सबसे बुरा एक्टर कौन था तो उन्होंने कहा था कि, “राजेश खन्ना उस दौर में सबसे दुखी कर वाले एक्टर थे. वो बहुत कंजूस भी थे, अगर कोई उनसे पैसे की बात करता था, तो वो बात टालकर गायब हो जाते थे.”
एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना की पोल खोलते हुए ये भी कहा था कि, “ जब हम शूटिंग करते थे तो अक्सर राजेश गानों की लाइन भूल जाते हैं. ऐसे में जब कैमरा किसी और जगह पर घूमता तो वो मुझे लिरिक्स पूछ लेते थे और जब कैमरा उनपर आता था तो उसे गुनगुनाने लगते थे.”
एक्ट्रेस ने बताया कि, “ जब वो लिरिक्स भूलते थे तो मैं उनसे हमेशा कहती थी कि अब तुम सुपरस्टार बन गए हो. इसलिए अपनी डॉयलॉग और लिरिक्स याद रखा करो. तो वो मुझसे कहते थे कि सुपरस्टार बनने से क्या होता है..मैं रहूंगा तो हमेशा राजेश ही, कभी बदलूंगा नहीं.”
इस दौरान सबसे अच्छे एक्टर की बात करते हुए वहीदा रहमान ने कहा था कि, “ उस दौर में शशि कपूर सज्जन व्यक्ति थे. इसके अलावा शम्मी कपूर जी सेट पर सबसे कूल और मस्तीखोर करने वाले एक्टर थे.”