जब होटल में वरुण धवन ने किया था विराट कोहली को इग्नोर, जानिए ऐसा क्या कर बैठे थे अनुष्का शर्मा के पति
वरुण धवन ना सिर्फ बॉलीवुड के स्टार एक्टर्स में शुमार हैं बल्कि वो एक क्रिकेट फैन भी हैं. वरुण धवन के फेवरेट क्रिकेटर्स में एक नाम विराट कोहली भी हैं.
एक बार वरुण धवन और विराट कोहली आमने-सामने आ गए थे लेकिन वरुण ने विराट को अनदेखा कर दिया था. दरअसल वरुण धवन ने ये पूरा किस्सा अपनी जुबानी ही बताया था.
कपिल शर्मा के शो पर आए वरुण धवन ने बताया कि मैं विराट कोहली का बड़ा फैन हूं. एक बार एक रेस्टोरेंट में मैंने विराट को देखा और मैंने जैसे ही विराट को देखा मैंने एक्साइटेड होकर कहा...हे विराट, देखो विराट.
इसके आगे वरुण धवन ने बताया कि मुझे तभी रियलाइज हुआ कि वो भी यहां रिलैक्स करने आए हैं. मुझे उनको डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए. इसके बाद मैंने ना चाहते हुए भी मैंने ऐसे बिहेव किया कि जैसे मैंने देखा ही नहीं.
वरुण ने बताया कि, जब विराट वहां से जा रहे हैं थे उन्होंने मुझे देखा और बोले, हाय, कैसे हो आप. इसके बाद हम दोनों में हाय हैलो हुई और कई बात हुई.
वरुण धवन ने कहा कि विराट कोहली सबके लिए और मेरे लिए भी एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. साथ ही वो एक बेहद शानदार इंसान भी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन बहुत जल्द फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘भेड़िया 2’ भी है.