जब आधीरात आलिया भट्ट के कमरे में पहुंचे थे वरुण धवन, एक्ट्रेस की हालत देख रह गए थे हक्के बक्के
दरअसल वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एकसाथ करियर शुरू किया था. दोनों की पहली बार स्क्रीन पर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आई थी. जिसे लोगों ने खूब पंसद किया.
इसके बाद ये दोनों ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए. इसमें भी इनकी काम को खूब सराहा गया.
वहीं एक बार जब ये दोनों कपिल शर्मा के शो अपनी फिल्म ‘कलंक’ को प्रमोट करने पहुंचे थे. तो वरुण ने आलिया के कई सीक्रेट्स खोले.
वरुण ने बताया था कि अगर आलिया को रात में कोई बच्चा देख तो वो डर ही जाएगा. इसपर कपिल पूछते हैं कि क्यों ऐसा आलिया क्या करती हैं.
कपिल के सवाल पर वरुण कहते हैं कि एक बार मैं एक सीन की रिहर्सल करना चाहता था तो मैंने सोचा कि आलिया के पास चला जाता है. जैसे ही मैंने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा खोला. मैं एकदम डर गया.
एक्टर ने कहा कि, आलिया में बहुत अजीब आदते हैं. इसे रात में अपने चेहरे पर एक मास्क लगाने की भी आदत है. ये पूरे चेहरे पर एक व्हाइट सा मास्क लगा लेती है. जो देखने में प्लास्टिक जैसा होता है और उसे देखकर बच्चे तो क्या मैं भी डर गया था.
वरुण की ये बात सुनकर आलिया कहती हैं कि वो फेस को ठीक रखने के लिए रात में मास्क लगाती हैं. ताकि उनकी स्किन सही रहे. क्योंकि वो दिनभर धूप और गर्मी में शूटिंग करती हैं.