Karwa Chauth 2023: जब चांद का दीदार करने के लिए श्रीदेवी ने पायलट से की थी अजीब डिमांड, जानिए एक्ट्रेस के करवाचौथ व्रत का दिलचस्प किस्सा
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कहे जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच ना हो. लेकिन उनकी किस्से और कहानियां जानने के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटिड रहते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए श्रीदेवी का वो किस्सा लाए हैं. जब उन्होंने करवाचौथ का व्रत खोलने के लिए पायलट से अजीब डिमांड कर डाली थी. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.....
दरअसल ये किस्सा उस वक्त का है. जब एक बार श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ फ्लाइट से सफर कर रही थी. उस दिन एक्ट्रेस ने बोनी के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था. लेकिन दिक्कत ये थी कि फ्लाइट में होने के चलते अपना व्रत नहीं खोल पा रही थी.
ऐसे में श्रीदेवी के दिमाग में आया कि वो पायलट से बात करें कि वो उन्हें चांद दिखा दे. इसलिए श्रीदेवी सीधे पायलट के पास पहुंची और उनसे कहा कि उन्होंने करवाचौथ का व्रत रखा है औऱ इस अंधेरे में वो चांद नहीं देख पा रही हैं.
श्रीदेवी ने पायलट से कहा कि आप प्लीज मुझे चांद दिखा दीजिए. ताकि मैं अपना व्रत उसे देखकर खोल पाऊं. अब डिमांड बॉलीवुड की सुपरस्टार ने की थी तो पायलट को ये बात माननी पड़ी. इसके बाद पायलट में प्लेन को ऐसी दिशा में घुमाया, जहां से एक्ट्रेस चांद देख सके.
फिर श्रीदेवी ने जमीन से कई किलोमीटर ऊपर हवा में चांद देखा और अपना करवाचौथ का व्रत खोला. बता दें कि अब श्रीदेवी हमारे बीच नहीं है. लेकिन बोनी कपूर अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की ही बेटी हैं. जो काफी कम वक्त में ही बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना चुकी हैं.